बिजली कनेक्शन कटने पर दो सप्ताह से पेयजल बाधित

Prakash prabhaw news
बिजली कनेक्शन कटने पर दो सप्ताह से पेयजल बाधित
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ। ग्राम पंचायत मऊ में ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत निर्मित पानी की टंकी दिखावा मात्र साबित हो रही है। पानी की टंकी से होने वाली सप्लाई ग्रामीणों के लिए सपना ही साबित हो रही है। बता दें कि ग्राम मऊ कस्बा में पानी की टंकी से पिछले दो सप्ताह से ज्यादा होने को है पानी की सप्लाई कनेक्शन धारकों को सुचारु रुप से नहीं हो पा रही है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि ऑपरेटर ने बताया कि पानी की टंकी का बकाया विद्युत बिल न जमा होने के कारण बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इस संबंध में अवर अभियंता (जे.ई.) ने फोन से बात करने पर बताया कि अधिशाषी अभियंता विद्युत से उनकी बात हो रही है, विद्युत कनेक्शन लगने के उपरांत पानी की टंकी से पेयजल की आपूर्ति पुनः प्रारंभ हो जाएगी।
Comments