विकास की सर्वश्रेष्ठता ही रामपुर खास की है आदर्श पहचान-प्रमोद तिवारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 March, 2022 20:19
- 463

प्रतापगढ
23.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विकास की सर्वश्रेष्ठता ही रामपुर खास की है आदर्श पहचान-प्रमोद तिवारी
प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य एवं यूपी आउटरीच एण्ड को-आर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कहा है कि विकास रामपुर खास का एक ऐसा सुदृढ़ प्रतिबिम्ब है जिसमे इस क्षेत्र की पहचान सर्वश्रेष्ठता की बनी हुई है। मंगलवार की देर शाम रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक के नौढ़िया, विकास नगर, पुनेहरी, भटनी मे आयोजित होली विजयोत्सव समारोहों को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि उनका तथा विधायक मोना का मिशन रामपुर खास मे गरीब तथा कमजोर तबके के स्वावलंबन तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा मे मजबूती के साथ खड़ा करने का ही प्राथमिकता मे नजर आयेगा। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने देश मे घरेलू मंहगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि मोदी सरकार ने विधानसभा चुनावों के बाद घरेलू गैस सिलेण्डर के दाम तक मे बढोत्तरी कर अच्छे दिन की जगह जनता को महंगे दिन वापस करने मे जरा भी देरी नही की। श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार मे विकास तो ठप है बल्कि महंगाई के क्षेत्र मे उसका विकास का पहिया जरूर रोज तेजी से घूमता दिख रहा है। उन्होनें कहा कि लगातार मुद्रा स्फीति के प्रभाव से आवश्यक वस्तुआंे की कीमते पहले से कहीं ज्यादा आसमान छूती दिख रही है। उन्होनें कहा कि सरकार पूरी तरह से महंगाई को लेकर अमानवीय कू्ररता पर अमादा है। वहीं उन्होनें लोगों को भरोसा दिलाया कि विधायक मोना की हैट्रिक जीत का यह जनादेश भी रामपुर खास के विकास की कई हैट्रिक बनाने का जनादेश साबित होगा। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, लालजी यादव, रघुनाथ सरोज, देवेश शुक्ला, आशीष तिवारी, श्रीनारायण तिवारी, डा. नन्हें लाल यादव, ओमप्रकाश धुरिया, राकेश चतुर्वेदी, अशोक सिंह, राकेश सिंह, निसार अहमद, फूलचंद्र यादव, भुवनेश्वर शुक्ल, अक्षय शर्मा, आदि रहे।
Comments