दहेज ने एक और परिवार को विखेर कर रख दिया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 February, 2021 15:57
- 425

प्रतापगढ
21.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दहेज ने एक और परिवार को विखेर कर रख दिया।
दहेज एक अभिशाप से कब मिलेगी मुक्ति शायद अभी संभव नहीं। नया मामला प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बारौ का है। प्रार्थनीय शांति देवी पत्नी रामखेलावन ग्राम सभा बारौ पटवारा थाना बाघराय जिला प्रतापगढ़ की निवासी है। प्रार्थी की पुत्री उम्र 18 वर्ष की है जो हाई स्कूल पास है उसका आरोप है कि अपने-अपने लड़की माधुरी की शादी 3 जुलाई 2020 को ग्राम सराय चौक थाना लालगंज कोतवाली जिला प्रतापगढ़ निवासी मनोज पुत्र गौतम पटेल के साथ शादी के बाद से ही मनोज उसकी मां मनोज की बहन माधुरी से को मारते पीटते थे प्रताड़ित करते रहते थे इसी क्रम में दिनांक 15 /2/2021 को उसकी पत्नी गौतम पटेल ममता पुत्री गौतम पटेल ने गालियां देते हुए दहेज कम देने की बात कर कर बहुत मारा पीटा और कहा कि जब तक एक मोटरसाइकिल ₹100000 नगद नहीं ले आओगी तो तुम्हें घर में नहीं रहने देंगे और जान से मारने की धमकी दी कह रहे थे माधुरी किसी तरह छुपकर पैदल चलकर अपने मायके पहुंची मायके वाले बहुत गरीब हैं दहेज देने में असमर्थ हैं। बाघराय थाना में नामजद तहरीर दिया है।
Comments