पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों पर शिक्षकों ने जताया विरोध, निकाली बाइक रैली
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 October, 2021 19:25
- 487

प्रतापगढ
05.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगो पर शिक्षकों ने जताया विरोध, निकाली बाइक रैली
पेंशन बहाली समेत कई मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षको ने मंगलवार को प्रतापगढ में बाइक रैली के जरिए विरोध प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच की बाइक रैली मे शामिल होने के लिए निकले शिक्षको ने मांगो के समर्थन मे जमकर नारेबाजी भी करते दिखे। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार शुक्ल एवं महामंत्री संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व मे निकली विरोध रैली मे पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर जोर दिया गया। संघ के अध्यक्ष नवीन शुक्ल तथा महामंत्री संतोष मिश्र ने बताया कि पुरानी पेंशन समेत इक्कीस सूत्रीय मांगो को लेकर अब आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस मौके पर अम्बरीश मिश्र, रवि रजक, आंनद त्रिपाठी, अरूण ओझा, कमलेश मिश्र, नरेन्द्र ओझा, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, मनोज पाण्डेय, प्रतीक पाण्डेय, शशिप्रकाश पाण्डेय, अखिलेश प्रताप, विष्णु सिंह, शिवशक्ति मिश्र, हिमांशु ओझा, सुधांशु ओझा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments