बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

नोएडा।


बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार, मां-बाप के तलाक के बाद दोनों बन गये थे लुटेरे

नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस ने दो ऐसे शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं जिन्होंने बीते दस फरवरी को एक निजी कंपनी में प्रोडक्शन इंचार्ज के पद पर काम करने वाले युवक से नोइडा के थाना सेक्टर -24 क्षेत्र स्थित वीवीगिरी संस्थान के सामने से लाइटर नुमा पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे। वही पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई स्पलेंडर बाइक, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, लाइटर नुमा पिस्टल, छीने गए मोबाईल व आरोपियों को आई कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों लूटेरे सगे भाई हैं। और पेंजर सिक्योरटी सर्विसेज में काम करते हैं। मां-बाप के तलाक के बाद दोनों मे लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. 


पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह दोंनो अपराधी शातिर किस्म के लूटेरे गौरव दत्त जोशी व विनीत दत्त जोशी हैं। जिन्हें कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से नोएडा के कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र के गिझोड़ रेड लाइट से गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। वही इनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, लाइटर नुमा पिस्टल, छीने गए मोबाईल व लूट की फटना में स्तेमाल की जाने वाली स्कूटी बरामद की हैं। वही इन दोनों लूटेरों पर दिल्ली के अलग अलग थानों में लूट के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।


डीसीपी नोएडा का कहना है कि बीते दस फरवरी को थाना सेक्टर-24 पुलिस को एक निजी कंपनी में काम करने वाले गिझोड़ निवासी महेश कुमार पांडेय द्वारा सूचना दी गई थी कि उनकी स्प्लेंडर बाइक को वीवीगिरी संस्थान के सामने से दो स्कूटी सवार बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर लूट लिया हैं जिसकी सूचना पर थाना सेक्टर - 24 पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए दो टीमें गठित की और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज दो सगे भाइयों को गिझोड़ लाल बत्ती से गिरफ्तार किया हैं।


वही इनके निशानदेही पर लूट की मोटरसाइकिल, लाइटर नुमा पिस्टल, लूटे गए मोबाईल, लूट की घटना में स्तेमाल की गई स्कूटी व दोनों आरोपी के नाम पेंजर सिक्योरिटी सर्विसेज के आई कार्ड बरामद किए हैं।


पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों लूटेरे रिश्ते में सगे भाई हैं और एक ही कंपनी में काम करते हैं वही इनके आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस द्वारा जानकारी करने पर पता चला हैं कि इन पर दिल्ली के अलग अलग थानों में लूट के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वही भाई दिल्ली के थाना अलीपुर में हत्या के प्रयास मामले में जेल भी गए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *