बाइक में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से भाई बहन की मौत

बाइक में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से भाई बहन की मौत

पी पी एन न्यूज

बाइक में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से भाई बहन की मौत


(कमलेन्द्र सिंह)

असोथर/ फ़तेहपुर 

अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के बरेंडा गाँव निवासी रामनारायण निषाद का लगभग 17 वर्षीय पुत्र देवेन्द्र अपनी नाबालिग बहन रीना के साथ दोपहर लगभग 11 बजे सरकारी राशन की दुकान पुर बुजुर्ग गाँव राशन लेने जा रहा था।

तभी जैसे ही बाइक सवार भाई बहन पुर बुजुर्ग गाँव के पास मनावां रोड पर पहुँचे पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। फलस्वरूप बाइक सवार भाई बहन बाइक समेत ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गये। जिन्हें भागने के फिराक में ट्रैक्टर चालक ने बुरी तरह कुचल दिया। फलस्वरूप दोनों भाई बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जिस पर घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजना चाहा। लेकिन घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को नहीं उठाने दिया।

जिन्होंने दोनों शवों को बीच सड़क में रखकर सड़क जाम कर दिया। और मुआवजे की मांग करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वो अपनी जिद पर अड़े रहे। और मौके पर उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।

सूचना पाकर सी ओ थरियांव व एस डी एम सदर ने मौके पर पहुँच ग्रामीणों को समझाबुझाकर मुआवजे के आश्वासन के साथ शान्त करवा दिया। तब पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जबकी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया।

आकस्मिक घटित घटना से मृतकों के स्वजनों में कोहराम मच गया। भाई बहनों की आकस्मिक मौत से पूरे गाँव का माहौल गमगीन हो गया।

मामले के बावत सीओ थरियांव अनिल कुमार ने बताया कि मृतकों के स्वजनों की दी हुई तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *