बाइकों की भिड़ंत में महिला समेत नाबालिग बच्ची गम्भीर रूप से घायल

बाइकों की भिड़ंत में महिला समेत नाबालिग बच्ची गम्भीर रूप से घायल
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
किशनपुर थाना क्षेत्र के कस्बे के बाहर स्थित पुलिस कालोनी के पास रामपुर मोड़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक लगभग 35 वर्षीय महिला व 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मंगल सिंह का लगभग 22 वर्षीय पुत्र अजय सिंह अपनी खखरेडू थाना क्षेत्र के छनैनी गाँव निवासी नजदीकी महिला रिश्तेदार रीमा 35 वर्षीय व उसकी पारिवारिक नाबालिग भतीजी खुशबू 12 वर्षीय को बाइक से उनके गाँव जाने के लिये ऑटो में बैठाने के लिये किशनपुर कस्बे के रामपुर मोड़ स्थित पुलिस लाइन के पास संचालित प्राइवेट टेम्पो स्टैंड आया था।
जहां बाइक सवार सड़क किनारे खड़े होकर साधन का इंतजार कर रहे थे।
तभी किशनपुर कस्बे की ओर से तेज रफ्तार आ रहे नशे में धुत बाइक सवार पिंकू सिंह ने खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
फलस्वरूप बाइक सवार महिला रीमा 35 वर्षीय व खुशबू 12 वर्षीय गम्भीर रूप से घायल हो गई।
जिन्हें राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस व स्वजनों ने आनन फानन इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस की सहायता से हरदों अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों की नाजुक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।
वहीं आरोपी बाइक चालक को घटना की सूचना पाकर पहुँचे स्वजनों मौके में ही पकड़ लात घूसों से पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि घायल महिला व बच्ची को इलाज के लिये अस्पताल भेजवाया गया है।
आरोपी बाइक चालक पिंकू सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी किशनपुर को बाइक समेत मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्वजनों की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है।
तहरीर आने पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Comments