बाइक छोड़ने के बदले रुपये लेते सिपाही का वीडियो वायरल।

क्राइम न्यूज़ , अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव
बाइक छोड़ने के बदले रुपये लेते सिपाही का वीडियो वायरल।
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
भ्रष्टाचार और खाकी के बीच चोली दामन का साथ है। पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्वत लेने के कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के शाहजहांपुर में सामने आया है। जहां थाने के अंदर बैठे एक सिपाही द्वारा बाइक छोड़ने के बदले युवक से रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
अब युवक ने एसपी से इस मामले शिकायत करते हुए पुलिस द्वारा उसे झूठे केस में जेल भेजने की आशंका जताई है। एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल अभी रुपये लेने वाले सिपाही पर कोई कार्यवाही नही की गई है।
दरअसल मामला थाना मदनापुर के ग्राम ढुकरी कला का है। जहां के रहने वाले लालू सिंह ने बताया कि विगत 3 अगस्त को उसके एक रिश्तेदार को दरोगा सुशील बिश्नोई द्वारा बाइक के साथ पकड़ लिया गया। जिन्हें छुड़ाने के लिए वह थाने गया तो दरोगा ने उससे अभद्रता की। बाद में थाने के सिपाही अनुज कुमार ने 3 हजार रुपये लेकर उसके रिश्तेदार को छोड़ दिया और बाइक अगले दिन आकर ले जाने को कहा।
लालू अगले दिन बाइक लेने थाने गया। जहां मौजूद सिपाही कुलदीप सिंह ने उससे 15 सौ रुपये बाइक छोड़ने के बदले लिए। लालू सिंह ने सिपाही को रुपये देते हुए उसका वीडियो बना लिया।
बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जब यह बात सिपाहियों को मालूम पड़ी तो उन्होंने लालू सिंह को हड़काना शुरू कर दिया। लालू ने एसपी को पत्र व वीडियो की सीडी भेजकर उक्त सिपाहियों की शिकायत की। एसपी ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं।
Comments