बाइक बोट घोटाले के मामले में आ सकता है नया मोड़

बाइक बोट घोटाले के मामले में आ सकता है नया मोड़

PPN NEWS

लखनऊ

Report, Monu Safi

बाइक बोट घोटाले के मामले लखनऊ पुलिस का शिकंजा कई ठिकानों पर एक साथ लखनऊ पुलिस ने मारा छापा बाइक बोट घोटाले से जुडी तकरीबन 100 से अधिक गाड़ियां बरामद कई और ठिकानों पर पड़ सकता है छापा 


यूपी के बहुचर्चित बाइक बोट घोटाले मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने लखनऊ में बाइक बोट कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने वाले अमित अग्रवाल और उसके पार्टनर कुलदीप शुक्ला के ठिकानों पर छापेमारी कर 100 से अधिक बिना दस्तावेज की गाडियां बरामद की है।

छापेमारी के दौरान मोहनलालगंज कोतवाली के भावाखेड़ा गांव में हाइवे किनारे स्थित कार्यालय के बेसमेंट से लगभग 117 व निगोहा थाना क्षेत्र के बेहनवां स्थित कुलदीप शुक्ला के घर से लगभग 28 गाड़ियां बरामद की गयी है। क्राइम ब्रांच व पीजीआई पुलिस टीम ने एक साथ कार्यवाही करते हुए मौके से लगभग 145 से अधिक बाइके बरामद की है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान बरामद की गई बाइकों में 'बाइक बोट' के स्टीकर भी लगे हैं। हालांकि पुलिस ने इन सभी गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामला बाइक बोट घोटाले से जुड़ा हुआ है। करोड़ों रुपए के इस घोटाले में ईडी, ईडब्ल्यूओ समेत कई एजेंसियों ने इससे पहले भी शिकंजा कसा है।  वही लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहनलालगंज कोतवाली के भावाखेड़ा गांव में हाइवे किनारे स्थित कार्यालय के बेसमेंट से लगभग 117 व निगोहा थाना क्षेत्र के बेहनवां स्थित कुलदीप शुक्ला के घर से लगभग 28 गाड़ियां बरामद की गयी है।

इन सभी गाड़ियों पर बाइक बोट के स्टीकर लगे हुए हैं। हालांकि लखनऊ पुलिस ने इस छापेमारी की भनक स्थानीय थानों को नहीं लगने दी।  देर शाम शुरू हुई इस छापेमारी के बाद 3 लोगों को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  लखनऊ में कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने वाला अमित अग्रवाल और अमित अग्रवाल का पार्टनर कुलदीप शुक्ला भी पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने कुलदीप के घर से भी दर्जनों गाड़ियां बरामद की हैं।

एडीसीपी कासिम आदि के मुताबिक कल शाम दिनाक 4 जून को शाम 5:00 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त होती है भावा खेड़ा थानां छेत्र निगोहा में कुछ बाइक बोट से संबंधित बाइक बेसमेंट में रखी है इस सूचना पर थानां पीजीआई क्राइम टीम मौके पर जाती है जहाँ पर कई बाइक बरामद करती है वहा से 2 लोगो को थाने लाती है जिनका नाम कुलदीप शुक्ला, अमित अग्रवाल और पूछताछ करती है जिसमे और कई बाइक होने की ख़बर मिलती है कैंट छेत्र से और बाइक बरामद की जाती है टोटल 143 बाइक बरामद होती है जो बाइक बोर्ड से संबंधित है ।

लखनऊ पुलिस की छापेमारी के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ हैं। जानकारी के मुताबिक़ हिरासत में लिए दोनो आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस कई और लोगों पर शिकंजा कश सकती है। पुलिस ने अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए इस मामले की जानकारी ईडी व ईडबल्यूओ की टीम को भी दे दी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *