बिजली विभाग के 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का दावा हवा हवाई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 November, 2020 10:26
- 518

प्रतापगढ
11.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बिजली विभाग के 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का दावा हुआ हवा हवाई
प्रतापगढ जनपद के विकासखंड बिहार के देवरी ग्राम में आज लगभग 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति बाधित है। ऐसे में ग्राम वासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है गांव के ही प्रदीप सिंह उर्फ झब्बू सिंह उमेश कोटेदार ने बताया कि बिजली विभाग 48 घंटे में खराब ट्रांसफार्मर बदलने का दावा करता है। पर आज 15 दिनों से ग्राम देवरी हरदो पट्टी का ट्रांसफार्मर खराब है। जिसकी सूचना विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को देने के बाद भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। ट्रांसफार्मर मामले से जुड़ी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर करने के बाद भी चंद पैसों की लालच में ट्रांसफार्मर आज तक बदला नहीं गया। जिससे ग्राम वासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वही चंद पैसों की लालच में बिजली विभाग के कर्मचारी अंजान बने हुए हैं। जिससे ग्रामवासियों में सरकार व बिजली विभाग के लोगों के प्रति आक्रोश फूट रहा है।
Comments