यूपी बोर्ड से जुड़ी अहम ख़बर
Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
प्रयागराज
यूपी बोर्ड से जुड़ी अहम ख़बर
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के सभी विषयों के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती, नौवीं और ग्यारहवीं के विषय में भी तीस फीसदी की कटौती की गई है, शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए की गई है कटौती, कोरोना संकट के चलते छात्रों को राहत देने के लिए की गई है कटौती।
12वीं में हिन्दी विषय से व्यंगकार हरिशंकर परसाई के निंदा रस को बाहर किया गया, अंग्रेजी के मर्चेंट ऑफ वेनिस के साइलॉक को किया गया बाहर, नागरिक शास्त्र से 'स्वतंत्र भारत की राजनीति में एक दल के प्रभुत्व का दौर' एवं 'कांग्रेस कार्यप्रणाली की चुनौतियां' को हटाया गया।
इतिहास विषय से 'भौतिक स्रोतों के आधार पर विभाजन में 1040 का इतिहास' एवं राष्ट्रीयता, सम्प्रदायवाद एवं विभाजन' को हटाया गया। वहीं दसवीं के गणित से (पॉलीनामियल) वृत, प्रायिकता एवं त्रिकोणमिति से सर्वसमिका के महत्वपूर्ण अंश को हटाया गया, सामाजिक विज्ञान से भारत के प्रमुख राष्ट्रीय दल एवं क्षेत्रीय दलों के बारे में जानकारी को कोर्स से हटाया गया, बोर्ड की वेबसाइट पर नौवीं से बारहवीं तक का संशोधित पाठ्यक्रम बीती देर रात किया गया जारी, बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की तरफ से संशोधित पाठ्यक्रम वेबसाइट पर किया गया जारी ।
Comments