कानपुर देहात से इस वक्त की बडी खबर भाजपा नेता सत्यम सिंह चौहान व धीरेन्द सिंह को पुलिस ने किया गिरप्तार

कानपुर देहात से इस वक्त की बडी खबर भाजपा नेता सत्यम सिंह चौहान व धीरेन्द सिंह को पुलिस ने किया गिरप्तार

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला


कानपुर देहात से इस वक्त की बडी खबर भाजपा नेता सत्यम सिंह चौहान व धीरेन्द सिंह को पुलिस ने किया गिरप्तार



कानपुर देहात अपहरण के मामले में भाजपा नेता सहित तीन गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी दो अपहृत सकुशल बरामद। खण्डवा मध्य प्रदेश के दोनों अपह्रतों से करोड़ों रुपए की बसूली का था प्रयास। रूपए नहीं आने पर दोनों अपह्रतों को भाजपा नेता ने पीट पीट कर किया बेदम। एसपी अनुराग वत्स के निर्देशन पर अकबरपुर पुलिस ने अपह्तों को बरामद कर भाजपा नेता सत्यम सिंह चौहान पुत्र धीरेन्द्र सिंह( भाजपा आईटी सेल का प्रभारी व जिला मंत्री ) निवासी गुलौली मूसानगर सहित तीन लोगों को किया गिरफतार। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन गाड़ियां व चार मोबाइल भी किए बरामद। भाजपा नेता की पिटाई से घायल दोनों अपह्रतों को इलाज के लिए अस्पताल में पुलिस ने कराया भर्ती।वही सत्यम सिंह चौहान द्वारा भाजपा के रसूख के चलते खनन कराने व अन्य गैर कानूनी कार्यनामे करने के आरोप है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *