प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं को किया गया सम्मानित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 March, 2021 18:33
- 480

प्रतापगढ
22.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं को किया गया सम्मानित
उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समस्त विधानसभा क्षेत्रों में मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एन्टीरोमियों स्कवॉड आदि से सम्बन्धित सम्मेलनों का आयोजन किया गया। इन सम्मेलनों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों महिला स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, बीसी सखी, विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण, कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। आशा बहुओं, महिला शिक्षकों व महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को जोड़ा गया। महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रारम्भिक परीक्षण हेतु स्टॉल विशेष रूप से लगाये गये। मुख्यमंत्री पोषण मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन तथा कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र रानीगंज अन्तर्गत विकास खण्ड शिवगढ़ परिसर में विधायक रानीगंज धीरज ओझा, उपजिलाधिकारी रानीगंज राहुल कुमार यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष रानीगंज मीरा गुप्ता, संयोजक अंशु सिंह, विधानसभा क्षेत्र विश्वनाथगंज अन्तर्गत विकास खण्ड मानधाता परिसर में विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, सिन्धुजा मिश्रा पूर्व चेयरमैन कोआपरेटिव बैंक, संयोजक प्रतिभा सिंह, विधानसभा क्षेत्र पट्टी अन्तर्गत विकास खण्ड पट्टी परिसर में उपजिलाधिकारी पट्टी डीपी सिंह, मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, राकेश सिंह, सभासद गायत्री शुक्ला व संयोजक पूनम इन्सान, विधानसभा क्षेत्र सदर अन्तर्गत विकास खण्ड सदर परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी आकांक्षा सिंह, नीलिमा श्रीवास्तव प्रधानाचार्या साकेत गर्ल्स डिग्री कालेज, विधानसभा क्षेत्र रामपुरखास अन्तर्गत विकास खण्ड लालगंज परिसर में उपजिलाधिकारी लालगंज राम नारायण, डा0 इन्दुरेखा सिंह प्राचार्य कालाकांकर डिग्री कालेज, संयोजक ज्योतिमा सिंह, सीडीपीओ अनुपम मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी लालगंज मुनव्वर खां की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कुण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड कुण्डा परिसर तथा विधानसभा क्षेत्र बाबागंज अन्तर्गत विकास खण्ड बाबागंज परिसर में कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण व महिला सुरक्षा से सम्बन्धित प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में उपस्थित अतिथियों द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डेमो चेक एवं प्रमाण पत्र का वितरण, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, विधवा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी महिलाओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत सराहनीय कार्य हेतु महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान महिलाओं के गोद भराई एवं बच्चों का अन्न प्राशन भी कराया गया। विकास खण्ड पट्टी में दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण भी किया गया।
Comments