विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन की समस्त प्रक्रियें अफीम कोठी में 01 फरवरी से होगी सम्पादित--जिला निर्वाचन अभिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 January, 2022 20:51
- 469

प्रतापगढ
28.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन की समस्त प्रक्रियायें अफीम कोठी में 01 फरवरी से होगी सम्पादित-जिला निर्वाचन अधिकारी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नामांकन पत्रों की प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन सम्बन्धी समस्त प्रक्रिया जनपद प्रतापगढ़ में अवस्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में दिनांक 01 फरवरी 2022 से सम्पादित किये जायेगें। उन्होने बताया कि क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में विधानसभा क्षेत्र 244-रामपुरखास हेतु कक्ष संख्या-01, 245-बाबागंज (अ0जा0) हेतु कक्ष संख्या-02, 246-कुण्डा हेतु कक्ष संख्या-03, 247-विश्वनाथगंज हेतु कक्ष संख्या-04, 248-प्रतापगढ़ हेतु कक्ष संख्या-05, 249-पट्टी हेतु कक्ष संख्या-06 तथा 245 रानीगंज हेतु कक्ष संख्या-07 में नामांकन पत्रों की प्राप्ति, जांच, वापसी एवं प्रतीक आवंटन सम्बन्धी समस्त प्रक्रियायें सम्पन्न होगी।
Comments