भाजपा को रामपुर खास में मजबूती के लिए लगातार सक्रिय हैं युवराज भुवन्यू सिंह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 October, 2020 10:18
- 537

प्रतापगढ
30.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भाजपा को रामपुरखास में मजबूती के लिए लगातार सक्रिय हैं युवराज भुवन्यू सिंह
प्रतापगढ़ जनपद के विधान सभा क्षेत्र रामपुरखास मेरा घर है, यहां के लोग मेरे परिवार के सदस्य ।हमारे पूर्वज ,नाना एंव मेरी माँ ने इस मिट्टी की खुशहाली के लिए सदैव तत्पर रहे हैं । मैं भी अपने पूर्वजों का अनुकरण करते हुए इस परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को हर तरह से खुशहाल बनाने का करूंगा प्रयास। "उक्त बांते कालाकांकर के युवराज भुवन्यू सिंह ने रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के सांगीपुर मे क्षेत्रभ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों से कहा, साथ ही उन्होंने पार्टीजनों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि "आप सभी अब अपने को मजबूत समझे। कोई आपकी गरिमा को नीचा नहीं दिखा पायेगा।आपका परिवार बहुत बड़ा है। बस इतना ही करना है कि परिवार में किसी को कोई समस्या आये तो सबको उसके लिए एक होना है। मैं सदैव आपके साथ सबसे आगे खड़ा रहूँगा।अब समय आ गया है जब रामपुरखास में भयमुक्त वातावरण बनाकर रामराज्य की स्थापना हो।"युवराज भुवन्यू सिंह की गांव - गांव जाकर लोगों से मिलना और उनके सुख दुख में भागीदार बनना लोगों को अपनेपन का एहसास करा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को साहस देकर उनके लिए सदैव खड़े रहने का उनका आश्वासन संजीवनी की तरह काम करता दिख रहा है।उन्होंने लालगंज,भुड़हा, नरायनपुर, उस्मानपुर,आदि गांवों में जाकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और क्षेत्र मे चल रहे कथाओं में शामिल हुए , साथ ही अर्जुनपुर और ऐंठु में पार्टी के कार्यक्रम में सहभाग किया।
Comments