पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लागने से 15 हज़ार का इनामी और भूमाफ़िया कविंद्र भाटी गिरफ्तार

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लागने से 15 हज़ार का इनामी और भूमाफ़िया कविंद्र भाटी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र की सेक्टर-144 पुलिस पोस्ट के पास पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लागने से एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वही शुरुआती पूछताछ में बदमाश की पहचान कविंद्र भाटी बदमाश के रूप में हुई है। कविंद्र पर 15 हजार का इनाम घोषित था साथ ही जिलाधिकारी ने इसे भूमाफ़िया घोषित किया हुआ था। इसके पास से पुलिस ने एक शिफ्ट डिजायर कार, एक अवैध तमंचा सहित कुछ जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
तस्वीरों में घायल अवस्था मे दिख रहा ये कविंद्र भाटी बदमाश है जो शातिर किस्म का अपराधी है, पुलिस ने इस पर 15 हज़ार का इनाम घोषित किया हुआ था। बदमाश बीटा-2 थाने का फरार घोषित था और लगभग दो साल से फरार चल रहा था। भूमाफिया होने के साथ ही बदमाश सूरजपुर कोतवाली का टाप टेन अपराधी भी है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया की थाना सूरजपुर पुलिस ने इनपुट के आधार पर सेक्टर 144 चौकी के पास चैकिंग कर रही पुलिस ने एक संदिग्ध अवस्था मे शिफ्ट कार को आते देख रुकने का इशारा किया तभी इसमे बैठा युवक पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा पुलिस की जबाबी फायरिंग में इसके पैर में गोली लग गई और इसे गिरफ्तार कर लिया शुरुआती पूछताछ में बदमाश की पहचान कविंद्र भाटी बदमाश के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल कविंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि थाना बीटा 2 से 2018 से फरार चल रहा था और इसपर 15 हजार का इनाम घोषित था जबकि थाना सूरजपुर से ये टॉप 10 अपराधियो में वांछित चल रहा था। वही जिला प्रशासन ने कविंद्र को भूमाफिया घोषित कर रखा था। इसके पास से पुलिस ने एक शिफ्ट डिजायड कार, एक अवैध तमंचा सहित कुछ जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
Comments