ग्रामीण पेयजल समूह योजना के अंतर्गत किया गया भूमि पूजन

ग्रामीण पेयजल समूह योजना के अंतर्गत किया गया भूमि पूजन

प्रतापगढ


09.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



ग्रामीण पेयजल समूह योजना के अंतर्गत किया गया भूमि पूजन



सदस्य - अखिल भारतीय काँग्रेस कार्य समिति एवं आउटरीच कमेटी के यूपी प्रभारी श्री प्रमोद तिवारी जी विधानसभा रामपुर खास जनपद प्रतापगढ़ में दिन सोमवार को विकासखंड सांगीपुर स्थित ग्राम राजमतीपुर में ग्रामीण पेयजल समूह योजना के अंतर्गत भूमि पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और जनसमुदायों के बीच सम्बोधित किए । भूमि पूजन कार्यक्रम में सीडब्ल्यूसी मेंबर एवं आउटरीच कमेटी के यूपी प्रभारी श्री प्रमोद तिवारी के नाती तथा सीएलपी लीडर एवं विधायक रामपुर खास प्रतापगढ़ आराधना मिश्रा 'मोना' के सुपुत्र राघव मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति पर जिलाध्यक्ष - युवा काँग्रेस प्रतापगढ़ सुधीर तिवारी एवं पूर्व जिला सचिव ओम पांडेय ने बड़ी माला पहनाकर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया । इस दौरान सीडब्ल्यूसी मेंबर श्री प्रमोद तिवारी जी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी , सीएलपी लीडर एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' दीदी जी के प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय , प्रतिनिधि चेयरपर्सन लालगंज संतोष द्विवेदी , नेताद्वय के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल , ब्लॉक प्रमुख सांगीपुर अशोक सिंह 'बबलू' , पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामकृपाल पासी , पूर्व ब्लॉक प्रमुख दृगपाल यादव , प्रबंधक - दुर्गादीन यादव इंटरमीडिएट कॉलेज पेड़रिया उदय भान यादव , प्रधान - कटरा बलीपुर बृजेश द्विवेदी , मुन्ना सिंह , कमलेश सिंह , कुंवर बहादुर सिंह , कैप्टेन अवधेश सिंह , रामदेव सिंह , अमिताभ मिश्र , सुधाकर पांडेय , श्री रामबोध शुक्ल , अशोक धर द्विवेदी , चंद्रभान सिंह , गुड्डू सिंह सिंह , सुशील सिंह , छोटे लाल सरोज , शैलेन्द्र सरोज , बीडीसी सुरेश गौड़ , जियालाल यादव , रामदेव सिंह , अमर नाथ पांडेय ' बेदर्दी ' , मार्तण्ड प्रताप सिंह , रमेश चंद्र शुक्ल , विनोद मिश्र , पप्पू तिवारी ' बरीबोझ' , प्रीतेन्द्र ओझा , अंशुमान तिवारी , मुरलीधर तिवारी , विकास मिश्र 'नेता' , सोनू मिश्र जी , श्री कृष्णा तिवारी आदि रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *