भूखों को राशन उपलब्ध कराने में अपना योगदान दें रही संस्थाएं

Prakash prabhaw news
Report --- Alopi Shankar sharam
हेल्प ग्रुप चिंता सरन सेव समिति राष्ट्र सेवा दल उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने ७५पैकेट राशन किट वितरित किया
प्रयागराज / मेजा, कठौली
आज कोरोना महामारी जहां रूकने का नाम नहीं ले रही वहीं समाजसेवी संस्थाएं लाक डाउन ३मे भी भूखों को राशन उपलब्ध कराने में अपना योगदान दें रही है
मेजा के उरूवा ब्लाक के कठौली ग्राम पंचायत के संतनगर जनवार भवानी पुर सोनकर बस्ती पाल बस्ती निषाद बस्ती बेदौली पाल बस्ती धोबियान बस्ती यादव बस्ती रामपुर बस्ती में नवरचना संस्थान विज्ञान फाउन्डेशन इलाहाबाद हेल्प ग्रुप चिंता सरन सेव समिति राष्ट्र सेवा दल उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने ७५पैकेट राशन किट वितरित किया
यह वितरण जन सहयोग से किया गया
जिसमें प्रमुख रूप से हरिशंकर तिवारी हेमंत शर्मा संदीप सिंह सीपू राजकुमार भोला तिवारी प्रमोद कुमार दूधनाथ आदि का सहयोग रहा कुल ७५किट जिसमें ५किलो आटा १/२किलो नमक १पैकेट मसाला १किलो दाल था यह केवल दिव्यांग जनो एवं निराश्रित महिलाओं दिहाड़ी मजदूर महिलाओं को वितरित किया गया
दिहाड़ी मजदूर संगठन के अध्यक्ष प्रभारी अरूण शर्मा ने हरिशंकर तिवारी संदीप सिंह सीटू एवं हेमन्त शर्मा राजकुमारको धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के आर्थिक मदद से ही आज७५ परिवारों को राशन किट उपलब्ध हो पाया
Comments