हत्यारोपियो की गिरफ्तारी न होने से खौफ के साये में जी रहा है पीडित परिवार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 November, 2020 17:51
- 556

प्रतापगढ
15.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हत्यारोपियों की गिरफ़्तारी न होने से खौफ़ के साये में जी रहा है पीडित परिवार
प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र के ग्राम खरवई की मैमुनिशा की आँखों का पानी ही शायद रोते रोते सूख गया है। पति का तो पहले ही इंतक़ाल हो चुका था, अब एक परिवार ने पुरानी रंजिश में सात महीने के भीतर उसके दो पुत्रों की हत्या कर उसकी जिन्दगी में ऐसे ज़ख्म दिए हैं जो शायद कभी नहीं भर सकेंगे। हत्यारोपी पुलिस की गिरफ़्त से दूर होने से पीड़िता और उसके परिजन खौफ के साये में जी रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों की जल्द गिरफ़्तार करने मांग की है।
मान्धाता थाना अंतर्गत खरवई ग्राम निवासी मैमुनिशा पत्नी अब्दुल मजीद ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बीते 2 अक्टूबर को उसके पुत्र ख़ालिक़ की उस समय हत्या कर दी गई जब वह पड़ोस में रहने वाले दो महिलाओं को उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जा रहा था। आरोप है कि इरफ़ान कलाम, अद्धे लाला निजामुद्दीन, रियाजुद्दीन, कल्लू, शमीम, हजारा आदि ने पीड़िता के पुत्र ख़ालिक की गाड़ी को बुलेरो गाड़ी से टक्कर मारी और फिर उसपर गाड़ी चढ़ा दी जिससे ख़ालिक की मृत्यु हो गई। इस सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली सिटी में हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। पीड़िता मैमुनिशा का आरोप है कि उसके पुत्र की हत्या में नामज़द आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और उनका क्षेत्र में काफी भय भी है। हत्या जैसे आरोप के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार में भी भय व्याप्त है। वे परिवार के किसी अन्य सदस्य की भी हत्या कर सकते हैं। इससे पूर्व 19 मार्च को पीड़िता मैमुनिशा के पुत्र वसी अहमद उर्फ़ ननकऊ की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। मृतक के भाई शहजाद की तहरीर पर मान्धाता थाने में मुन्नू उर्फ जाहिद, सलाहउद्दीन, अद्धे लाला, गुरफान, कलाम, साबिर, आजाद अली एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मामले में कुछ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे और वे जेल में हैं किन्तु अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। अपने दो बेटों की हत्या से पीड़िता पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसने पुलिस अधीक्षक से नामज़द आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार करने की मांग की है।
Comments