शासकीय जमीनों को भू माफियाओं से मुक्त कराने का अभियान निरंतर जारी

शासकीय जमीनों को भू माफियाओं से मुक्त कराने का अभियान निरंतर जारी

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-शारिक

शासकीय जमीनों को भू माफियाओं से मुक्त कराने का अभियान निरंतर जारी।


एंटी भू माफिया अभियान के अंतर्गत बी0के0टी0 तहसील के ग्राम अल्दमपुर, उसरना एवं जलालपुर में बड़ी कार्यवाही। एक दिन में तहसील बी0के0टी0 में सर्वाधिक 325 करोड़ की तालाब की भूमि को कराया गया अवमुक्त। अवमुक्त कराए गए तालाब को मनरेगा अंतर्गत झील में किया जाएगा परिवर्तित। तहसील सदर क्षेत्र  के इलाकों की जमीन से हटाये गए कब्जे। तहसील मोहनलालगंज के ग्रामो में भी शासकीय ज़मीनों को अवमुक्त कराया गया।

कब्जेदारों पर एफ0आई0आर0 दर्ज।

अभी तक लगभग 702 करोड़ रुपये मूल्य की  329.4716हे0 भूमि अवमुक्त कराई जा चुकी है - जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

इसके अतिरिक्त  उपजिलाधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि  सदर तहसील के ग्राम चंदयामऊ व सैता में 1 करोड़ 50 लाख बाजार मूल्य की भूमि को अवमुक्त कराया गया। 


जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत अभी तक लगभग 329.4716हे0 भूमि अवमुक्त कराई जा चुकी है जिसकी जिलाधिकारी सर्किल रेट के आधार पर मूल्य लगभग 702 करोड़ रुपये है।  तहसीलवार अवमुक्त कराई गई भूमि का विवरण निम्नवत है:- 

1) सदर 39.9586 हे0 मूल्य 105 करोड़ 30 लाख

2) मोहनलालगंज 78.405 हे0 मूल्य 66 करोड़ 

3) मलिहाबाद 47.421 हे0 मूल्य 21 करोड़ 22 लाख

4) बी0के0टी0 134.063हे0 मूल्य 364 करोड़ 25 लाख

5) सरोजनीनगर 29.624हे0 मूल्य 144 करोड़ 82 लाख

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *