वैश्विक महामारी में में भी बाज नहीं आ रहे हैं भूमाफिया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 April, 2021 20:08
- 394

प्रतापगढ़
24.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वैश्विक महामारी में भी बाज नहीं आ रहे हैं भूमाफिया
प्रतापगढ जनपद में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और पंचायत चुनाव के बीच सक्रिय हुए भूमाफिया।
बाग समेत ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा और निर्माण।
पुलिस अधिकारी के आदेश के बाद भी काम नही रुकवा रहा दरोगा।
जेठवारा के नौबस्ता के रामकृष्ण मिश्रा की बाग की जमीन पर अवैध निर्माण।पास में मौजूद ग्राम सभा की जमीन पर भी निर्माण।दबंग दिनेश कुमार की दरोगा से सेटिंग पीड़ित लाचार।हलका दरोगा घनश्याम नही मानते उच्चाधिकारियो का आदेश।कोर्ट द्वारा मामले में किसी भी प्रकार के निर्माण पर है रोक।
दीवानी न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वारा है स्टे पारित।
एसडीएम लालगंज ने भी जेठवारा पुलिस को कार्य रोकने का दिया है निर्देश।लगातार चल रहा निर्माण कार्य अधिकारियों के फोन करने पर बताया जाता है बंद है काम।महामारी और चुनाव के बीच दबंगों के आगे नही सुनी जा रही पीड़ित की आवाज।
Comments