भूमाफिया पर चला तहसील प्रशासन का हन्टर हंटर।

भूमाफिया पर चला तहसील प्रशासन का हन्टर हंटर।

ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान


भूमाफिया पर चला तहसील प्रशासन का हन्टर हंटर।


प्रकाश प्रभाव न्यूज


जनपद अमेठी के तहसील तिलोई क्षेत्र के ग्राम नसरतपुर में क्षेत्राधिकारी के अवास हेतु सुरक्षित जमीन पर  भूमाफियाओ द्वारा खेती करने वालो पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी ने बड़ी कार्यवाही करके जमीन को भूमाफिया से मुक्त कराई है। बताते चले कि लगभग चार वर्ष पूर्व नसरतपुर ग्रामसभा में अवास  की सुरक्षित जमीन खड़ी गेहू की फसल को जोतवाकर भूमाफिया के चगुल से मुक्ति कराई थी लेकिन भूमाफिया इस जमीन पर पुनः कब्जा कर धान गेहू की फसल बोते चले आ रहे थे दो दिन पूर्व पुनः खेत जोतवा कर धान लगना शुरू हुआ जिसकी सूचना तहसील प्रशासन को लगी तो हल्का लेखपाल पशुपतिनाथ को भेजकर धान लगवाने से रोक दिया लेकिन भूमाफिया शनिवार को पुनः तहसील प्रशासन की बात अनसुनी कर धान लगवाना शुरुआत कर दिया जिसकी सूचना हल्का लेखपाल सहित तहसील प्रशासन को लगी थाना मोहनगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर लगे धान को जोतवा कर जमीन को भूमाफिया के चगुल से मुक्त करा दिया है इस संबंध में  हल्का लेखपाल पशुपतिनाथ ने बताया लिखित प्रार्थना पत्र देकर मोहनगंज व तहसील में दे दिया है फिरहाल थाना मोहनगंज की पुलिस आरोपी हीरा मुन्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।


संवाददाता सरवर अली की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *