जिलाधिकारी ने भूगर्भ जल संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ की बैठक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 February, 2021 21:02
- 546

प्रतापगढ
समिति के सदस्यों
10.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने भूगर्भ जल संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ की बैठक
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में भूगर्भ जल संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ प्रथम बैठक की। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से कहा कि भूगर्भ जल संरक्षण का अभियान चलाया जाये और पानी के अपव्यय पर नियंत्रण करें। यह भी सुनिश्चित किया जाये किन-किन इकाईयों से जल की निकासी की जाती है यह भी सूचना उपलब्ध करायी जाये। जितने भी आरओ प्लान्ट लगाये गये है और उसके माध्यम से व्यवसाय करते है उनको लाइसेंस अनिवार्य किया जाये। भूगर्भ जल संरक्षण की जागरूकता हेतु संस्थाओं द्वारा गांव-गांव में प्रचार प्रसार कराया जाये, जिसके माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि भूगर्भ जल संरक्षण समिति की बैठक समय से आयोजित की जाये और प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाये जिससे कि जल संरक्षण का कार्य सुचारू रूप से हो सके। आगामी बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाया जाये। बैठक मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Comments