पुलिस बर्बरता की कहानी सुन तनी काबीना मंत्री की भृकुटी, दिया दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 February, 2021 21:22
- 595

प्रतापगढ
16.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस बर्बरता की कहानी सुन तनी काबीना मंत्री की भृकुटी, दिया दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश
प्रतापगढ़ जनपद में पुलिस द्वारा की गई बर्बरता की दास्तां सुनने पर काबीना मंत्री मोती सिंह की भृगुटी तनी,फोन पर एसपी को दिए दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश।मंत्री मोती सिंह मंगलवार को भाजपा नेता शिवशंकर सिंह के बेटे हर्षित सिंह के बरीछा कार्यक्रम में आये थे।इस बीच मदाफरपुर बाजार निवासी रमेश तिवारी के घर की महिलाएं वहा आयी और फूट फूट कर रोते हुए पुलिस की बर्बरता की दास्तां उन्हें बताने लगी।महिलाओ ने मंत्री को कई वीडियो और फोटोज दिखाई जिस पर उनकी भृगुटी तन गयी।मंत्री ने फोन पर एसपी से दोषियो के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।इस दौरान सदर विधायक राजकुमार पाल, रानीगंज विधायक धीरज ओझा के अलावा पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह,शिव प्रकाश मिश्र सेनानी,कु भुवन्यू सिंह,हरिओम मिश्र,ओम प्रकाश पांडेय,संतोष दुबे,दिनेश शर्मा तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments