जनपद में जर्जर विद्यालयों का चिन्हाकन एवं मूल्यांकन कर शीघ्र ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूर्ण करायें--डीएम

जनपद में जर्जर विद्यालयों का चिन्हाकन एवं मूल्यांकन कर शीघ्र ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूर्ण करायें--डीएम

प्रतापगढ 



13.01.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जनपद में जर्जर विद्यालयों का चिन्हांकन एवं मूल्यांकन कर शीघ्र ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूर्ण करायें-डीएम



जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट के सभागार में विभागीय कार्यक्रम आपरेशन कायाकल्प, जिला अनुश्रवण समिति और जिला टास्क फोर्स की बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर आपरेशन कायाकल्प के मॉनीटरिंग हेतु व्हाट्सएप गु्रप संचालित किया जाये जिसमें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समन्वयक मनरेगा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, अधिशासी अभियन्ता सहित अन्य अधिकारी/सदस्य को गु्रप से जोड़ा जाये और प्रत्येक कायाकल्य की सूचना से प्रतिदिन अवगत कराया जाये। जिलाधिकारी ने जनपद में कुल 581 जर्जर विद्यालयों के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता (ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग) के समस्त समिति को निर्देशित किया गया कि जनपद में सभी परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों का चिन्हांकन एवं मूल्यांकन और इनके अतिरिक्त मेजर रिपेयर योग्य भवनों का मूल्यांकन कर सम्पूर्ण विवरण के साथ 15 दिन के भीतर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये जिससे ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाये। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि इसकी समीक्षा हेतु 15 दिवस पर बैठक आयोजित की जाये, यह कार्य महत्वपूर्ण है, चयन समिति द्वारा किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत संयोजन की असंतोषजनक प्रगति रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग अपने स्तर से सभी विद्यालयों का सत्यापन 15 कार्य दिवस के भीतर पूर्ण करा कर बताया जाये कि कितने विद्यालयों में विद्युत संयोजन किया गया और विद्यालय में विद्युतीकरण के सम्बन्ध में विद्यालय के कार्यरत हेडमास्टर से लिखित रूप में सूचना प्राप्त करें। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के नाम पर कनेक्शन कर विद्यालय में विद्युत मीटर लगाया जाये।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों में चहरदीवारी, शौचालय में नल जल आपूर्ति तथा हैण्डपम्प की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करा लिया जाये। बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 880 विद्यालय चहरदीवारी विहीन है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक (मनरेगा) को निर्देशित किया कि समस्त विद्यालयों का आगणन 15 दिन में तैयार कर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत निधि से विद्यालयों में खर्च की गई धनराशि का विवरण निर्धारित प्रारूप पर एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान एवं अन्य जिनके कार्य प्रशंसनीय है उनके नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाये जिससे कि प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान को विद्यालयों में अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिल सके। जिन विकास खण्ड में एआरपी/एसआरजी के पद रिक्त है उस विकास खण्ड में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारी रिक्त पद को निर्धारित समयानुसार पूर्ण करा लें अन्यथा सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। निर्वाचन नगर निकाय/पंचायत चुनाव 2021 प्रपत्र-2 पर कार्मिकों की फीडिंग की समीक्षा की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया गया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरा, शिवगढ़, बाबागंज, रामपुर संग्रामगढ़ और लालगंज के कार्मिकों की फीडिंग का कार्य अब तक पूर्ण नही है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 02 दिन के भीतर कार्मिकों के डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण किया जाये अन्यथा की दशा में विभागीय कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अन्त में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिये गये निर्देशों का शत् प्रतिशत अनुपालन किया जाये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *