प्रधानाध्यापक की विदाई में भावुक हुए शिक्षक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 March, 2022 23:02
- 422

प्रतापगढ
21.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानाध्यापक की विदाई में भावुक हुये शिक्षक
प्रतापगढ़। संविलियन विद्यालय जोगापुर स्कूल की इंचार्ज कौशिल्या यादव को रिटायरमेंट पर स्कूल में सोमवार को हुये विदाई सम्मान समारोह में शिक्षकों ने उपहार और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। ये ऐसा पल था कि स्टाफ भावुक हो गया। उन्हें सजल नेत्रों से विदाई दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता टीचर उमा मिश्रा ने की संचालन टीचर राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई। मुख्य अतिथि रिटायर सीओ दान बहादुर यादव ने दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी भी रिटायर नहीं होता है। टीचर लक्ष्मी पटेल, मनोरमा पाल और अनामिका तिवारी ने भी अपने विचार रखे। कौशिल्या यादव ने कहा कि उन्हें स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला। दान बहादुर और कौशिल्या यादव को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। ट्राली बैग, रामचरित मानस, सूटकेस, कपड़ें, छाता, घड़ी समेत कई उपहार टीचरों ने भेंट किये। कार्यक्रम में किरन श्रीवास्तव, विनोद कुमार, आशीष शुक्ला, सीमा शुक्ला, रीना सिंह, ममता वर्मा, बुशरा समेत समस्त स्टाफ मौजूद था।
Comments