भव्य तरीके से हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 June, 2022 22:42
- 585

प्रतापगढ
21.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
भव्य तरीके से हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
प्रतापगढ़। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मष्तिष्क का निवास होता है। अर्थात जब हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तो हमारा मष्तिष्क भी सही रहेगा। शरीर को स्वस्थ्य रखने का सबसे सरल, सहज व व्यवस्थित तरीका है योग। योग वह विधा है जिसके माध्यम से सदियों से मनुष्य अपने शरीर को स्वस्थ रखता आया है। इसकी महत्ता को देखते हुए समूचे विश्व ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया है।सरकार की मंशा व विभागीय दिशानिर्देशों के क्रम में आज 21 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग प्रतापगढ़ के विकासखण्ड बाबागंज में कार्यरत शिक्षकों में से 30 शिक्षको को दिनाँक 14 व 15 जून को दो दिवसीय प्रशिक्षण में योग प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित करते हुए उन्हें अपने अपने कार्यक्षेत्र में योग का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। योग प्रशिक्षकों के द्वारा इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया गया। और 16 से लेकर आज 21 तारीख़ तक अपने विद्यालय, ग्रामसभा, न्याय पंचायत व ब्लॉक स्तर पर नियमित योग का प्रशिक्षण दिया गया।
इसी क्रम में प्रथमिक विद्यालय उतरार में कार्यरत शिक्षक बबलू सोनी व विकासखण्ड के अन्य शिक्षक साथी समर बहादुर यादव, साधना पाल, महेन्द्र यादव, शिव प्रकाश द्विवेदी, राजू रंजन सिंह, अमरनाथ, अंकित केसरी, रामानन्द, शिवाकान्त द्विवेदी, भुवनेश्वर पाण्डेय, कृपाशंकर पाण्डेय, संजीत सरोज, मिथुन सरोज, सन्तोष कुमार, सरिता शुक्ला आदि के द्वारा अपने विद्यालय व ग्रामसभा स्तर पर बच्चों व ग्रामीणों को योग का लाभ बताते हुये उन्हें योग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्य के सकुशल सम्पन्न कराने के बाद आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी मैम सुश्री ऋचा सिंह व खण्ड विकास अधिकारी सर श्री जितेन्द्र कुमार यादव जी के द्वारा योग प्रशिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर BEO ऋचा सिंह, BDO जितेन्द्र कुमार यादव, ARP राजेन्द्र यादव, अशोक कुमार सरोज, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव व अन्य ग्रामीण और शिक्षक बन्धु मौजूद रहे।
Comments