देवी जागरण के कार्यक्रमों में माता के जयकारे में भावविभोर हुए श्रद्धालु
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 October, 2021 22:39
- 475

प्रतापगढ
14.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
देवी जागरण के कार्यक्रमों मे माता के जयकारे मे भावविभोर हुए श्रद्धालु
शारदीय नवरात्र को लेकर अष्टमी की रात विभिन्न पाण्डालों मे देवी जागरण के आयोजन किये गये। आयोजन मे श्रद्धालु नर-नारी देर रात तक माता के जयकारे मे भावविभोर दिखे। नगर पंचायत के मनीपुर चंदापुर मे दुर्गा मंदिर के प्रागंण मे हुए देवी जागरण मे चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है जैसे देवी भजन पर श्रद्धालुओं को माता रानी की भक्ति मे मंत्रमुग्ध देखा गया। यहां लोक कलाकारों तथा ग्रामीण प्रतिभाओं ने देवी आराधना के गीत संगीत का जलवा बिखेरा। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल भी कार्यक्रम मे शामिल हुये। संचालन आचार्य दिवाकर नाथ शुक्ल ने किया। आयोजन मे अनिल त्रिपाठी महेश, जमुना प्रसाद तिवारी, दयाशंकर तिवारी, प्रदीप मिश्र, आचार्य प्रमोद मिश्र, विभाकर शुक्ल, मुन्ना शुक्ल का भी सराहनीय योगदान दिखा। इधर पण्डित का पुरवा वार्ड मे सोनू मिश्र के संयोजन मे हुए देवी जागरण मे भी देर रात तक श्रद्धालु मां की भक्ति मे रमे दिखे। हरकिशन दीवाना के सांस्कृतिक दल ने देवीगीत के साथ मनमोहक धार्मिक झांकियो की भी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। यहां उमाशंकर मिश्र, राजाराम मिश्र, रामफेर मिश्र, मुन्नालाल मिश्र, श्यामशंकर, शिवशंकर, हरिशंकर बृजेश द्विवेदी, संजय द्विवेदी का भी सराहनीय योगदान दिखा। इस मौके पर विनय पाण्डेय, शास्त्री सौरभ, शिवम मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।
Comments