एक सप्ताह के अंदर कंधई थाना क्षेत्र में चोरों ने छोटी बड़ी तीन चोरियों की घटना को दिया अंजाम

प्रतापगढ
11.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एक सप्ताह केअंदर कंधई थाना क्षेत्र में चोरों ने छोटी बड़ी तीन चोरियों की घटना को दिया अंजाम
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र में हफ्ते भर के अंदर तीन छोटी बड़ी चोरियों की घटना को चोरों ने दिया अंजाम। जिसमें कुछ के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई और कुछ का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। गौरतलब होगा कि अभी कुछ दिन पहले ही कंधई थाने से महज 200 मीटर दूरी पर एक हार्डवेयर की दुकान पर चोरों ने सेंध लगाकर चोरी को अंजाम दिया था। और बीते 2 दिन पहले रखहा बाजार में चोरों ने चोरी को दिया था अंजाम चोरों का सिलसिला इस प्रकार बढ़ रहा है कि कंधई थाने के अंतर्गत रहने वाली जनता चोरों से कराह रही है। चोरों बदमाशों का कहर इस प्रकार बरश रहा है कि आए दिन लगातार हो रही है चोरियां बारिश और ठंड का भी बखूबी फायदा उठा रहे है चोर।
Comments