बाघराय थाना क्षेत्र में बढ़ गया भैंस चोरों का आतंक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 January, 2021 16:44
- 442

प्रतापगढ
22.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाघराय थाना क्षेत्र में बढ़ गया भैंस चोरों का आतंक
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र में इन दिनों लगभग एक सप्ताह से भैंस चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि रात्रि में चोर दरवाजे पर से बांधी गई भैंस को खोल ले जा रहे हैं आज रात्रि में नगरहनकपुरवा समसपुरदामू गांव से अर्जुन प्रसाद मिश्र के दरवाजे पर बंधी 2 भैंस को चोर खोल ले जाने में सफल रहे इसी क्रम में बेधनगोपालपुर गांव में विशंभर मिश्रा की एक भैंस हीरालाल तिवारी की एक भैंस आज ही रात में चोर खोल ले गए अभी 3 दिन पहले बाघराय के पास चामुंडा धाम के पास से भी भैंस रात में खुल गई इसी प्रकार से बाघराय बिहार शकरदहा आदि क्षेत्रों में भैंस चोर सक्रिय हैं इधर ठंड बढ़ गई है कुहरा भी पड रहा है लोग अपने घरों में रात्रि में आराम करते हैं सुबह जब उठते हैं तो दरवाजे पर से भैंस गायब मिलती है बाघराय पुलिस को सूचना जरूर दी जाती है किंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पाती ऐसे में भैंस चोरों के हौसले बुलंद हैं जनहित में बाघराय पुलिस को सक्रिय होकर भैंस चोरों को पकड़कर चोरी का खुलासा करना चाहिए भैंस पालकों में भैंस चोरी को लेकर क्षेत्र में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
Comments