महामहिम राज्यपाल जी को विधायकगण,पुलिस अधीक्षक एवं उद्यमियों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 February, 2021 19:22
- 651

प्रतापगढ
15.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महामहिम राज्यपाल जी को विधायकगण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं उद्यमियों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया
प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल जी को संई काम्प्लेक्स में आज जनपद आगमन पर विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, विधायक रानीगंज धीरज ओझा, विधायक सदर राजकुमार पाल, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने स्मृति चिन्ह एवं उद्यमियों में मो0 अनाम, रोशन लाल ऊमरवैश्य, राजेन्द्र केसरवानी ने आंवला उत्पाद एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया। महामहिम ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जनपद में अच्छा कार्य करने वाले स्वयं सहायता संगठन एवं समाजसेवी तथा अधिकारियों, चिकित्साकर्मियों की प्रशंसा की और आशा व्यक्त करते हुये कहा कि अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मान दिया जाये जिससे समाज में एक बेहतर सन्देश जा सके। उन्होने कहा कि जनपद में जो महिला संगठन, किसान या युवा सामाज की बेहतरी के लिये कार्य कर रहे है उनकी शिकायतें सुनने के लिये जनपद स्तर पर समय निर्धारित कर दिया जाये ताकि उनकी शिकायतें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित हो सके। महामहिम ने पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की कि जनपद में महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण के लिये जनपद स्तर पर संचालित परिवार परामर्श केन्द्र का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये ताकि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतें लेकर महिलायें निर्भीक रूप से परामर्श केन्द्र सम्पर्क कर सकें।
Comments