कुपोषण से मुक्ति के लिए जागरूकता मिशन की सबसे बड़ी आवश्यकता, अति कुपोषितो को गायें हुई भेंट

कुपोषण से मुक्ति के लिए जागरूकता मिशन की सबसे बड़ी आवश्यकता, अति कुपोषितो को गायें हुई भेंट

प्रतापगढ 


22.01.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


कुपोषण से मुक्ति के लिए जागरूकता मिशन की सबसे बडी आवश्यकता, अति कुपोषितों को गायें हुई भेंट



 प्रतापगढ़ में  गरीब तपके के नौनिहालों को कुपोषण से बचाव के लिए नौनिहालो के अभिवावको को शासकीय योजना के तहत निशुल्क गायें प्रदान की गई। जिले की रामपुरखास बाल विकास परियोजना ने इस महाभियान की शुरुवात की है। स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सीडीपीओ अनुपम मिश्रा के संयोजन में आयोजित सुपोषण के तहत एसडीएम रामनारायण ने दो अतिकुपोषित चिन्हित बच्चों के लिये गो शाला की गायें इनके अभिवावको को भेंट की। लालगंज ब्लाक के पूरे वंशी गाँव की नाजिया व लवी  के लिये पहाड़पुर स्थित गो शाला से मंगायी गयी गायें पाल्यों को भेंट की गयीं। सीडीपीओ सुश्री अनुपम मिश्रा ने अभियान की जानकारी देते  हुये कहा कि कुपोषण के खिलाफ छिड़ी जंग में अब अतिकुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ गाय का शुद्ध दूध उपलब्ध हो सकेगा। बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम रामनारायण ने कहा कि भावी पीढ़ी को कुपोषण से बचाना आज सवसे  बड़ी सामाजिक व राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। उन्होने अभियान की सफलता के लिये जागरुकता पर जोर दिया। कार्यक्रम की अघ्यक्षता बीडीओ मुनौव्वर खांन ने व संचालन कार्यकत्री नीरा पाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान गो माता का पूजन व पौष्टिक भोग भी लगाया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत राजेश तिवारी, पशुचिकित्साघिकारी डा. सूरज नारायण, आशा शुक्ला, निरंजन प्रकाश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *