भाभी खा हत्यारा देवर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 January, 2021 15:35
- 489

प्रतापगढ
31.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भाभी का हत्यारा देवर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के भरदारपुर गांव में विवाहिता की हुई हत्या में मृतका के देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि बीते शुक्रवार को दोपहर को आपसी विवाद में मृतका का देवर विकास पटेल ने मृतका के सिर पर लकड़ी के डंडे से कई प्राणघातक प्रहार किया था। इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में मौत हो गई।मृतका के पति और आरोपी के भाई संजय पटेल की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
आरोपी की तलाश में एसआई उदय प्रताप सिंह मय हमराह रविवार सुबह तड़के घर के सामने तालाब से आरोपी विकास पटेल को गिरफ्तार कर लिया और, दोपहर बाद चालान कर दिया।एक अन्य मामले में वांछित आरोपी अजीत कुमार मिश्रा गांव टांडा को टांडा बाजार से एस आई उदय प्रताप सिंह ने दौड़ा कर पकड़ लिया।
Comments