बेरोजगारों को मासिक भत्ता दिलाऊंगा-- पंकज पाल
प्रतापगढ
19.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बेरोजगारों को मासिक भत्ता दिलाऊंगा---पंकज पाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषित नौजवानों की बेरोजगारी दूर करने, गरीबों को न्याय दिलाने, किसानों के पुराने बिजली बिल माफ व पानी मुफ्त देने एवं हर महिला को प्रतिमाह रुपया 1000/_देने जैसे तमाम मुद्दों को लेकर पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू लेकर विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में कूदे प्रत्याशी पंकज पाल, अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के कोने कोने में सम्मानित मतदाताओं से संपर्क बनाने में जुटे हैं। उन्होंने वादा किया है कि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता बेरोजगारी दूर करने की होगी। सफलता मिलने पर मैं बेरोजगारों को ₹5,000/_ प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिलाऊंगा।
उल्लेखनीय है कि जनपद प्रतापगढ़ के सदर ब्लॉक की गांव सभा खजुरनी (बोधी पांडे का पुरवा) निवासी राजकुमार पाल के पुत्र पंकज पाल, एक ग्रेजुएट शिक्षित नवयुवक हैं तथा समाज की सेवा करने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू लेकर समर्थकों के साथ गांव-गांव, घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
वे मतदाताओं से मिलकर अपनी पार्टी के सिद्धांतों एवं उद्देश्यों को बताते हुए एक बार सेवा का अवसर मांग रहे हैं। उनका कहना है कि मैं इस क्षेत्र का रहने वाला साधारण परिवार का पढ़ा लिखा हमेशा सुलभ रहने वाला नवयुवक हूं और सभी के दुख सुख को भली भांति जानता व समझता हूं। मतदाताओं से मिल रहे आश्वासन के आधार पर प्रत्याशी पंकज पाल भी अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं। उनका मानना है कि देश का नौजवान बेरोजगारी से जूझ रहा है और इस चुनाव में उसके चिंतन में केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी है। उत्तर प्रदेश के वर्तमान विधानसभा चुनाव में परिवर्तन का माहौल है और उसका प्रभाव विश्वनाथगंज विधानसभा में भी दिखाई पड़ रहा है।एक प्रश्न के उत्तर में पंकज पाल ने कहा कि मेरी लड़ाई किसी अन्य प्रत्याशी से नहीं, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी, घूंसखोरी और अन्याय के विरुद्ध है। यदि जनता ने मुझे अवसर दिया तो मैं पूरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ जनता की सेवा करूंगा।प्रत्याशी पंकज पाल के साथ सुरेंद्र पाल, दिनेश पाल, प्रेमचंद सरोज, दीपक पाल, कमलेश सरोज, सचिन कुमार, पवन पाल, जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, सुनील कुमार पाल आदि बड़ी संख्या में समर्थक चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

Comments