दबंग भट्ठा मालिक की दबंगई आयी सामने,मजदूर परिवार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

PPN NEWS
प्रतापगढ
हसनैन हाशमी की रिपोर्ट
दबंग भट्ठा मालिक की दबंगई आयी सामने,मजदूर परिवार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
दबंग भट्टा मालिक की दबंगई की कहानी एक बार फिर से सामने आयी है। इस बार ये कहानी प्रतापगढ़ के भट्टा मालिक की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूरी हिसाब को लेकर मरदूर और भट्टा मालिक के बीच विवाद हुआ था। पूरा मामला थाना जेठवारा ग्राम दौलतपुर का बताया जा रहा है।
आपको बताते चले कि मजदूरों को लाने गयी मैजिक डाला चालक को नहीं मर कर अधमरा कर दिया है। इतना ही नहीं मजदूरों को बंधक बना कर उनके मोबाइल भी छीने गए। भठ्ठा मालिक के गुर्गों ने शराब कबाब के नशे में मजदूरों पर कहर बरपाया और महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार किया। मंगलवार की शाम थाने पहुँचने पर मजदूर परिवार को उठानी पड़ी जिल्लत। थाने में भठ्ठा मालिक का दिखा दबदबा।
Comments