मिर्जापुर के भटौली में रोड पर गड्ढे की वजह से पलटी ई रिक्सा बाल बाल बचे लोग

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर........
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के भटौली में रोड पर गड्ढे की वजह से पलटी ई रिक्सा बाल बाल बचे लोग
मिर्जापुर जिले के गुरूसंदी पुलिस चौकी अन्तर्गत ज्योसरा गांव के समीप रोड पर हुए गड्ढों की वजह से आज एक ई रिक्शा पलट गई रिक्से में बैठे यात्री बाल बाल बच गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार भटौली पुल पार करने के बाद ज्योसरा गांव की तरफ से मिर्जापुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बहुत ज्यादा गड्ढे होने की वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आज एक ई रिक्शा इस गड्ढे का शिकार हो गया लेकिन मौके पर ग्रामीणों के मौजूद होने की वजह से कोई यात्री हताहत नहीं हुआ लोगो ने ई रिक्शे को उठाया और सभी यात्री सुरक्षित निकाले ।
Comments