भैंस का चारा काटने गई रहस्यमय परिस्थितियों में लापता । छात्रा का घर से कुछ दूरी पर मिला खून से सना शव।

crime news, apradh samachar
भैंस का चारा काटने गई रहस्यमय परिस्थितियों में लापता । छात्रा का घर से कुछ दूरी पर मिला खून से सना शव।
पलिस ने पिता को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोराना गांव में सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसमें शुक्रवार की रात भैंस का चारा काटने के दौरान रहस्यमय तरीक़े लापता हुई 18 वर्षीय इंटर की छात्रा पारूल यादव का शनिवार की सुबह उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित बांक नाले के बगल खेत में खून से सना रक्त रंजित शव बरामद हुआ।
जिसे सबसे पहले उसके पिता ने ही देखने के बाद पुलिस को बेटी की हत्या किए जाने की सूचना दी। संदेह के आधार पर पुलिस ने छात्रा के पिता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मौके पर मिले छात्रा के मोबाइल फोन को भी सर्विलांस पर लगाकर कॉल डिटेल के आधार पर जानकारी हासिल कर रही है। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जमा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कोराना गांव में रहने वाले रणधीर उर्फ पप्पू जो कि शटरिंगव प्लंबरिंग का काम करते हैं उनकी 18 वर्षीय बेटी पारुल जिसने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। वह शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे जानवरों के लिए चारा काटने के बाद अचानक रहस्यमयी परिस्थितियों में कहीं लापता हो गई जो काफी देर तक नजर नहीं आई तो परिजन उसे खोजने निकले। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। लेकिन शनिवार की सुबह पारुल का खून से सना शव घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित अंबर के खेत में बांक नाले के किनारे पड़ा हुआ मिला।
इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक मृतका पारुल के माथे पर गहरे चोट का निशान है। ऐसा प्रतीत होता है कि सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया है जिससे उसकी मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की मुताबिक शुक्रवार की रात पारुल घर से लापता थी लेकिन इस बात की जानकारी उसके पड़ोसियों तक को नहीं थी। इस कारण संदेह के आधार पर पुलिस रणधीर से भी पूछताछ कर रही है।
इसके साथ ही छात्रा के मोबाईल फोन को भी लाकर उसे सर्विलांस पर लगाकर कॉल डिटेल के आधार पर यह खोजने का प्रयास किया जा रहा है। कि संभव है कि पारुल का हत्यारा कोई उसका करीबी भी हो सकता है साथ ही मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं ताकि घटना कारित करने वाले कातिल तक आसानी से पहुंचा जा सके।
Comments