भरवारी से सिद्धार्थ नगर गए चार लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

prakash prabhaw news
कौशाम्बी।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
भरवारी से सिद्धार्थ नगर गए चार लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
कौशाम्बी। भरवारी स्वास्थ्य टीम के पहुचते ही स्थानियो में अचानक हड़कंप मच गई मामला उस समय का है जब स्वास्थ्य टीम द्वारा एन डी कालोनी के रहने वालों को सूचना मिली भरवारी से सिद्धार्थनगर गए गेलवे कम्पनी में काम कर रहे चार युवकों को सिद्धार्थनगर की स्वास्थ्य टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
जिसके बाद नगर वासियो में भय का माहौल है। जिसके बाद जिले भर से स्वास्थ्य विभाग की एक दर्जन से ज्यादा लोगो द्वारा टीम सक्रिय हो गई है। भरवारी नया बाजार स्थिति एन डी कालोनी के लोगो की स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी लोगो के जाँच की जा रही है। जबकि सोलह लोगो के सैम्पल भेजे गए है, जिसकी रिपोर्ट अभी आना शेष है। चार लोगों की पॉजिटिव की सूचना जैसे ही नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशासी अधिकारी गिरीश चन्द्र को हुई तो नगर पालिका कर्मियों आदेशित करते हुए पूरी कालोनी को सेनेटइज़ किया जा रहा है, पर अभी स्थानियो में भय का माहौल है।
Comments