भरवारी नगर पालिका परिषद के रोही गांव मे मिला एक और कोरोना मरीज

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 29मई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
कौशाम्बी
भरवारी नगर पालिका परिषद के रोही गांव मे मिला एक और कोरोना मरीज चार दिन पहले जिस युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव उसी के पिता की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव परिवार सहित मुहल्ले के 15 लोगो की जांच के लिए गया था सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य टीम पहुंची गांव भरवारी पुलिस प्रशासन भी रही मौजूद लोगो मे दहशत का माहौल
Comments