भारत गैस एजेंसी, प्रशासन की बढ़ा रही है मुश्किले! लाक डाउन में भी लग रही है गैस उपभोक्ताओं की भीड़।

भारत गैस एजेंसी, प्रशासन की बढ़ा रही है मुश्किले! लाक डाउन में भी लग रही है गैस उपभोक्ताओं की भीड़।

Prakash Prabhaw News

 

शाहजहांपुर/ तिलहर


भारत गैस एजेंसी, प्रशासन की बढ़ा रही है मुश्किले!
लाक डाउन में भी लग रही है गैस उपभोक्ताओं की भीड़।


सोशल डिस्टेशन का नही कर रही पालन!

 

अरविंद कुमार गुप्ता जिला क्राइम रिपोर्टर शाहजहांपुर।

कोरोना से जंग में, लॉकडाऊन का पालन कराने में, प्रशासन दिन रात एक किये हुए है तो वहीं बैंक मित्र जनसेवा केन्द्र व गैस एजेंसियाँ सोशल डिसटेशन तक नही करा पा रही हैं! काम करने में आनाकानी कर, अपने संस्थान के आगे भारी भीड़ लगा कर जनमानस को परेशान कर पुलिस/प्रशासन की मुश्किलो को बढ़ाने का काम कर रहे हैं!
जिले के तिलहर नगर में राजनपुर रोड स्थित, भारत गैस एजेंसी पर देख कर कोई भी अन्दाजा लगा सकता है कि उन पर कानून का कितना असर है और उन्हे प्रशासन का कितना डर! उपभोगताओं से अभ्रद भाषा का प्रयोग कर उन्हे भीड़ लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है! कोरोना की जंग में जीत के लिए लॉकडाऊन के पालन में भारत गैस एजेंसी बिना किसी सोशल डिसटेशन के ही गोदाम पर बितरण की भीड़ जमा कर कोरोना को दावत देने जैसा कार्य कर पुलिस और प्रशासन को मुश्किल में डालने का काम कर रही है!

सूत्रो की माने तो उपभोगताओं को किताबे बांटने के नाम पर प्रति किताब दो सौ रुपये की बसूली के लिए भारत गैस एजेंसी, बिना सोशल डिसटेशन  के लाकडाऊन की खुल कर धज्जियाँ उड़ा रही है!  सूचना मिलने पर, लॉकडाऊन में प्रशासन का सहयोग कर रही  मीडिया ने मौके पर पहुंच कर आँखो से हाल देखा! नज़र आने वाले हालात जिले में जहाँ जहाँ भी बन रहे हैं। उससे तो कोरोना की जंग में जीत हासिल करना शासन प्रशासन के लिए लोहे के चने चबाने जैसा होगा लेकिन उस समय बढ़ी मुश्किलो से सामना करना जनमानस के लिए घातक सिद्ध हो सकता है!

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *