सामने आया भ्र्ष्टाचार ,आधे अधूरे बने शौचालय का हुआ भुगतान

सामने आया भ्र्ष्टाचार ,आधे अधूरे बने शौचालय का हुआ भुगतान

पी पी एन न्यूज

बहुआ/फतेहपुर

Report, Kamlendra 

सामने आया भ्र्ष्टाचार ,आधे अधूरे बने शौचालय का हुआ भुगतान 

कागजों में काम दिखा मालामाल हुए ग्राम सचिव

 केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत निर्मित कराए गए सामुदायिक शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। संपूर्ण लागत का भुगतान होने के बावजूद शौचालय आधे अधूरे रह गये। जिला प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया है। इस कारण से आम लोगों के लिए बने सामुदायिक शौचालय का लाभ लोगों के पहुंचने के पूर्व ही दम तोड़ चुका है। इन सामुदायिक शौचालय के अधूरे कामों के लिये जिम्मेदार लोगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण यह पूरी परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ीं है।

बता दें कि विकास खंड बहुआ के ग्राम पंचायत मोहनपुर अलीपुर में स्वछता मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया। अधिकारियों की निगरानी में पूरे पैसे का भुगतान भी हो चुका है, लेकिन वायरल वीडियो धरातल पर हुए कार्य की हकीकत कुछ और ही बयां करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के चलते ग्राम सचिव शिव वीर साहू ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की शौचालय सप्ताह  भर में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके उपरांत आनन फानन कारीगर के द्वारा काम रात दिन करा कर शौचालय का कार्य संपूर्ण कराकर अपना दामन बचाया।

इसी तरह बहुआ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सुजानपुर में बने शौचालय में पानी की ब्यवस्था अधूरी है। शौचालय के नाम धन का अहरण हो गया है फिर भी शौचालय में ताला लगा है। शौचालय चालू होने से पहले ही दीवाल क्रेक हो गई है। कागज पर शौचालय की देखरेख के लिए कर्मचारी की नियुक्तिकर 3 माह का वेतन भी निकाल लिया गया परंतु धरातल पर शौचालय अभी भी अपूर्ण है। जिम्मेदारों को लेकिन निर्माण कार्य मे हुई धांधली देखने की फुरसत नही है जिससे ग्राम सचिवों की बल्ले बल्ले है।

विकासखंड बहुआ के ज्यादातर शौचालय का हाल ऐसा ही है। अधिकतर शौचालय अधूरे हैं या तो उन में ताले लटक रहे हैं। हकीकत यह है कि ज्यादातर शौचालय कागजों पर चालू है उनमें नियुक्त कर्मियों का वेतन भी जारी कर दिया गया है। योजना के नाम पर इतने बड़े धन का बंदरबांट हुआ है,ग्राम सचिव स्तर पर जमकर अनिमित्तायें हुई है, जिसकी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच होनी चाहिये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *