आधी रात में अवैध खनन से भरा डंपर पकड़कर किया सीज़

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
मुरादाबाद
आलम वारसी की रिपोर्ट
खनन अधिकारी व अगवानपुर पुलिस चौकी की बड़ी कार्यवाही आधी रात में अवैध खनन से भरा डंपर पकड़कर किया सीज़
यहां बता दें कि मुरादाबाद के खनन अधिकारी और मुरादाबाद पुलिस की टीम द्वारा खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
थाना सिविल लाइन के नगर पंचायत अगवान पुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है। दिन ढलते ही खनन माफिया अपनी गाड़ियां लेकर अवैध खनन को निकल पड़ते हैं।
खनन की शिकायतें अधिकारियों तक पहुंची तो वे देर रात छापेमारी मैं निकल पड़े वही खनन अधिकारी विष्ट यादव व अगवानपुर पुलिस चौकी प्रभारी विकास कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर अगवान पुर क्षेत्र में छापेमारी कर खनन से भरा एक डंपर पकड़ कर चौकी ले आए और उसे सीज कर दिया।
Comments