भारी बारिश के कारण तालाब का पानी निकलने का कोई नाला न होने से लोगो के घरों में घुसा पानी
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 17 September, 2021 01:59
- 2523
भारी बारिश के कारण तालाब का पानी निकलने का कोई नाला न होने से लोगो के घरों में घुसा पानी
रामबली का कच्चा मकान हुआ धराशाही
कौशाम्बी। सरसँवा विकास खण्ड के चम्पहा बाजार में भारी बारिश के कारण तालाब का पानी निकलने का कोई नाला न होने से लोगो के घरों में पानी आ गया और बताया जा रहा है कि रात को जब बारिश हो रही थी तभी तालाब का पानी लोगो के घरों में आ गया उसी समय रामबली के घर पर पानी आ गया उसी समय वे अपने घर पर सो रहे थे तभी मकान गिरा लेकिन सभी लोग सा कुशल पूर्वक सुरक्षित हैं और गांव के सम्पर्क मार्ग पर पानी भर गया और लोगो के लिए आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी से अनिल कुमार की रिपोर्ट
Comments