भारी बारिश के कहर से गरीब हुए बेघर

काल्पनिक फोटो
भारी बारिश के कहर से गरीब हुए बेघर
हफ्ते भर से हो रही है बारिश ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर के रख दिया
पी पी एन न्यूज
( कमलेन्द्र सिंह)
खागा/ फतेहपर।
लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर के रख दिया है।बारिश का सबसे ज्यादा कहर गरीबों के ऊपर देखने को मिल रहा है। जो बेचारे कच्चे मकान बनाकर घास फूस की छत डाल कर जीवन यापन कर रहे हैं उनके लिए कुदरत के इस कहर ने जिंदगी दूभर कर दिया है।
ऐसा ही कुछ नजारा नगर पंचायत हथगांव में देखने को मिला जहां सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजना का लाभ डूडा कर्मियों और नगर पंचायत के अधिकारियों की मिलीभगत से सुविधा शुल्क लेकर अपात्र धनाढ्य लोगों को दिया गया। ना कि गरीब आवास विहीनों को।
नगर पंचायत के डिघुवारा मोहल्ला निवासी मजदूर गंगा प्रसाद उम्र लगभग 64 वर्ष पुत्र कलिका प्रसाद जोकि अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ किसी प्रकार से कच्चा मकान बनाकर जीवन यापन कर रहे थे।लेकिन इस बरसात में उनका घर जमींदोज हो गया कुदरत का कहर यहीं पर जाकर खत्म नहीं हुआ बल्कि मकान जमींदोज होने पर गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दब गया। अब उनके हालात ये हैं कि खाने के लाले पड़े हैं।
गंगाप्रसाद ने बताया कि कॉलोनी के लिए मेरा नाम सूची में है परंतु कमीशन के चक्कर में पैसा नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ यही की रहने वाली नीमा देवी पत्नी संजय कुमार ने बताया कि उनके पति मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार को पालते हैं। वह भी अपने तीन बच्चों के साथ कच्चे मकान में रह रही थी लेकिन लगातार हो रही बारिश से उनका भी आशियाना धराशाई हो गया और वह भी किसी तरह कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं।
शासन द्वारा उनको भी आवास की सुविधा नहीं मिल पा रही है साथ ही कई बार आवास व राशन कार्ड के लिए भी फॉर्म को ऑनलाइन करवा कर नगर पंचायत कार्यालय में जमा किया लेकिन अभी तक सुविधा नहीं मिली। पीड़ितों ने पी पी एन न्यूज संवाददाता से अपनी ब्यथा को ब्यक्त करते हुए कहा कि हमारे दुखों का कोई पुरसा हाल नहीं है। प्रशानिक अधिकारी नहीं आते हैं हम लोग जहां थे वही हैं। जबकि सक्षम लोगों को आवास वितरित किए जा रहे हैं। हमारा निवेदन है की फतेहपुर के जिलाधिकारी हमारी तरफ भी ध्यान दें ताकि हमें भी माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस सम्बन्ध में जब नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा की पात्रों की जगह अपात्रों को आवास दिये जाने जैसी कोई शिकायत उनको नहीं मिली है। फिर भी पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी। और योजना का लाभ लिये अपात्रों से रिकवरी करवा। योजना का लाभ पात्र आवास विहीनों को दिलाया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Comments