प्रतापगढ में सर्राफा कारोबारी का सिर फोड़ कर बदमाशो ने सरेशाम लूटा गहनों से भरा बैग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 November, 2020 12:53
- 745

प्रतापगढ
12.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में सराफा कारोबारी का सिर फोड़कर बदमाशों ने सरेशाम लूटा गहनों से भरा बैग।
प्रतापगढ़ में दुकान बंद करने के बाद बाइक पर घर जा रहेे सराफ पर बाइक सवार बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले से घायल सराफा कारोबारी बाइक लेकर गिर पड़ा। इस बीच बदमाश उसका आभूषणोंं से भरा थैला लेकर भाग निकले। सराफ से लूटपाट की घटना की खबर फैलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी की। घायल कारोबारी को इलाज के लिए कुंडा सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से प्रयागराज रेफऱ कर दिया गया। देर रात तक लुटेरों का पता नहीं चल सका। पुलिस और स्वाट टीम लुटेरों की धरपकड़ के लिए संदिग्ध अपराधियों की टोह ले रही हैबाजार के पास अंजाम दी वारदातहथिगवां थाना क्षेत्र के परसीपुर गांव निवासी हरिकेश सोनी पुत्र शीतला प्रसाद सोनी हथिगवां बाजार में किराए का कमरा लेकर आभूषण का कारोबार करते हैं। बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे वह अपनी दुकान बंदने के बाद बाइक पर घर लौट रहे थे। हरिकेश बाजार से कुछ ही दूर जा सके थे तभी पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया। अचानक हुए प्रहार से घबराहट में हरिकेश बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इस बीच बाइक पर पीछे बैठा बदमाश उतरा और हरकेश का आभूषण से भरा थैला लेकर भाग निकला। आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे ।प्रयागराज में हो रहा इलाजसूचना मिलते ही हथिगववां उदय त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी करते हुए घायल हरिकेश को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हरिकेश को प्रयागराज रेफर कर दिया।
Comments