पांचवें बड़े मंगल पर जगह जगह आयोजित हुए भंडारे, लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

PPN NEWS
पांचवें बड़े मंगल पर जगह जगह आयोजित हुए भंडारे, लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
गंगा जमुनी तहजीब के साथ सम्पन्न हुए भंडारे
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
ज्येष्ठ माह के पांचवें बड़े मंगलवार पर निगोहां क्षेत्र में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सार्वजनिक स्थानों पर स्टाल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं लोगों ने भंडारे में पहुंचकर बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया। दयालपुर के छबीलेखेड़ा में बने शिव मंदिर में एक दिन पहले अखंड रामचरितमानस पाठ व दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हनुमान जी को भोग लगाने के बाद तिवारी परिवार ने भंडारे में शर्बत, छोला, चावल के प्रसाद का वितरण किया। भाजपा किसान मोर्चा निगोहा मंडल अध्यक्ष अभिषेक तिवारी उर्फ विशाल से जब बात की गई तो उन्होंने बताया प्रत्येक वर्ष हम लोग छबीले खेड़ा ग्राम के नहर की पुलिया के पास भंडारे का आयोजन सपरिवार करते आ रहे हैं। उसी के क्रम में आज बालाजी का भंडारा किया गया। भंडारे में प्रमुख रूप से पूर्व ग्राम प्रधान व प्रधान पति शैलेंद्र कुमार पाल के साथ अशोक कुमार तिवारी, संतोष कुमार तिवारी, राजेश कुमार तिवारी, अभिषेक तिवारी उर्फ विशाल, विवेक कुमार तिवारी, सूरज तिवारी, सचिन तिवारी, दीपक तिवारी, श्यामू , रोहित मिश्रा, चौकीदार हरिश्चंद्र शर्मा, सुंदर शर्मा, सकठू , माखनलाल प्रजापति, चुन्नू शर्मा सहित सभी ग्रामवासी समेत मौजूद रहे बड़ी सख्या में राहगीरो व क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।वही दयालपुर में मनोज कुमार उर्फ मनऊ लोधी के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कढ़ी चावल छोला चावल प्रसाद के रूप में बांटा गया इस तरह तपती धूप में भंडारे का प्रसाद और शीतल ठंडा जल पीकर राहगीरों में अति प्रसन्नता दिखाई दी। सभी ने हनुमंत लला की जय का उद्घोष करते हुए प्रसाद ग्रहण किया देर शाम तक भंडारे का प्रसाद बांटा गया।
वहीं निगोहां में ही पश्चिम टोला हनुमान मंदिर ब्रह्मदेव बाबा स्थल पर भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे संकट मोचन महाराज को भोग लगाने के बाद भक्तो को पूड़ी, सब्जी, बूंदी, लस्सी, शरबत वितरित किया गया। जहां गंगा जमुनी तहजीब के साथ हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने मिलकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
कार्यक्रम में अभय दीक्षित, मुकेश मिश्र, राहुल पाल, अकील अहमद, मोहित, एजाज अहमद, अनुज त्रिवेदी, संजय, घनश्याम मिश्र, शत्रोहन, राजीव शुक्ल, एडवोकेट मनोज त्रिवेदी, कंधई प्रजापति, शफात, लल्लू, शुभम गुप्ता, सहित हजारों को संख्या में भक्तजनों ने वीर बजरंगी के जयकारे लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। वहीं कुढ़ा गांव में समाजसेवी कमल यादव, नवनीत यादव ने बाला जी का पूजन अर्चन व कन्या भोज के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे का शुभारंभ मोहनलालगंज के ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला विंदेश्वरी ने किया। वहीं कनकहा के रंजीत खेड़ा गांव में दिलीप यादव, मुकुंद कुमार, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, राजू मंगलम, प्रियांशू, शिवम, अनुराग यादव, जितेन्द्र, रोहित आदि ने सुंदर कांड पाठ के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
Comments