भूमाफ़ियाओ की धमकी से महिला को आया हार्ट अटैक।

PPN NEWS
फतेहपुर।
रिपोर्ट, कमलेन्द्र
भूमाफ़ियाओ की धमकी से महिला को आया हार्ट अटैक।
परिजन महिला को लेकर कानपुर भागे। पूर्व में भी करोड़ो की जमीन हथियाने में भू माफियाओ ने महिला के पति को दी थी जान से मारने की धमकी।
वर्षों कोर्ट में मुकदमा लड़ने के बाद पत्थर गड़ी का आदेश लिए घूमता रहा महिला का पति। आज तक नहीं मिल पाई कब्जा की गई जमीन। अंत मे परिवार की सुरक्षा से चिंतित पति की हार्ट अटैक से हो गई मौत।
पति के मरने के बाद कुछ वर्षों तक शांत रहे माफिया। दोबारा सत्ता की मिलीभगत से महिला की पूरी जमीन पर माफियाओ ने चलाया ट्रैक्टर। डीएम व एसपी के निर्देश के बाद बीते दिन हुई जमीन की नाप।
महिला को ढाई बीघे के नम्बर में 18 विस्वा जमीन शार्ट होने की बात कहकर समझौते का बनाया जा रहा दबाव। जबकि बगल के ही एक नम्बर में लगभग दो बीघे जमीन अपनी खतौनी में अंकित रकबे से अधिक जोते है एक जनप्रतिनिधि का करीबी। उस नम्बर को नापकर उससे अधिक रकबा निकालने को प्रशासन नहीं हो रहा तैयार।
देर रात नाजायज़ दबाव से आजिज महिला का ब्लड प्रेशर अत्यधिक बढ़ा। सुबह कार्डिक अटैक बताकर डॉक्टरों ने कानपुर भेजा। महिला की स्थिति बिगड़ने से माफियाओ के हाथ पांव फूले, योगी के सुशासन में घर के मुखिया की जान जाने के बाद भी दूसरी घटना का इंतजार कर रहा जिले का प्रशासन।
फ़तेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड में उधन्नापुर का मामला
Comments