भूमि मालिक चिल्लाते रहे बुजडोजर चलता रहा

भूमि मालिक चिल्लाते रहे बुजडोजर चलता रहा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

मोहनलालगंज, लखनऊ 

रिपोर्ट , शशांक मिश्रा

भूमि मालिक चिल्लाते रहे बुजडोजर चलता रहा

मोहनलालगंज लखनऊ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित भूमि पर बगहन खेड़ा मजरा पूरनपुर स्थित मार्ग किनारे बने निर्माणों को पुलिस प्रशासन ने बुधवार को ध्वस्त करा दिया । जिसका मकान मालिकों ने जमकर विरोध किया लेकिन प्रशासन ने एक न सुनी ।

मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र बगहन खेड़ा मजरा पूरनपुर लखनऊ नगराम मार्ग के बीच से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके तहत किसानों की भूमि अधिग्रहण हुई है, जिसमें अधिवक्ता मनोज कुमार यादव ,प्रमोद कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद आदि ,मिथलेश साहू सहित किसानों की भूमि सरकार ने अधिग्रहित  कर ली जिसमें शिव प्यारी पत्नी कल्लू  भी सामिल है तथा  मिथलेश साहू पत्नी अवधेश साहू गाटा संख्या 16 ने आरोप लगाया कि मेरा मकान तेलीबाग में बना था। जिसे बेचकर परिवार चलाने एवं लड़कियों की शादी के उद्देश्य से चक्की कारखाना लखनऊ से खुजौली मुख्य मार्ग पर वर्ष  2014 में एक बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री से प्राप्त की थी ।जिसकी कीमत ₹14 लाख थी परंतु प्रशासन ने यह कहकर मुआवजा  देने से मना कर दिया कि भूमि दलित वर्ग से पिछड़े वर्ग में स्थानांतरित की गई है। इसलिए मुआवजा नहीं मिलेगा और उक्त भूमि राज सरकार के खाते में निहित कर दी गई है। निर्माण कार्य कराने की प्रतिकार राशि   सिर्फ ₹1लाख 66000 का  भुगतान किया गया है ।

पीड़ित दंपति पुलिस प्रशासन के सामने गिड गिडाता रहा लेकिन प्रशासन ने पुलिस बल के साथ पूरा निर्माण ध्वस्त करा दिया। इससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।वही मनोज कुमार यादव के परिवारिक बंटवारे को लेकर उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा एवं तहसीलदार विवेकानंद ने कहा कि जो भूभाग अधिग्रहित है उसे  खाली कर दे  और शेष भूमि पर शीघ्र ही न्यायालय द्वारा भाई भाई के बीच विवादित भूमि का  बटवारा करा दिया जाएगा।

इस पर अधिवक्ता को प्रशासन ने अतिशीघ्र वाद निपटाने का आश्वासन दिया । अधिवक्ता की शेष भूमि पर दुकान का अस्थाई निर्माण कार्य करा दिया ताकि सामान रख सके  प्रशासन से मिले  आश्वासन पर  संतोष व्यक्त करते हुए अधिवक्ता ने  प्रशासन का सहयोग किया और अपना  सामान वहां से हटा लिया।जिससे निर्माण कार्य में आने वाली बाधाएं दूर हो गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *