जाँच हुई तो भीखपुर मेड़वारा ग्राम प्रधान की करतूत होगी उजागर

जाँच हुई तो भीखपुर मेड़वारा ग्राम प्रधान की करतूत होगी उजागर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

कौशाम्बी । 9 जून 2020

रिपोटर-राहुल यादव  पिपरी

जाँच हुई तो भीखपुर मेड़वारा ग्राम प्रधान की करतूत होगी उजागर 

(प्रयागराज) ग्राम भीखपुर मेड़वारा ग्राम प्रधान द्धारा तालाब न०137 पर मुन्नू लाल बनाम जकी अहमद 15/06/2015 से आज तक न्यायालय में मुकादमा विचाराधीन हैं इसी आराजी 137 तालाब की जाँच करने मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज के आन्द्रा वामसी (IAS) 22/12/2016 को जाँच में आये और जाँच में पाया गया की तालाब न०137 मुन्नु लाल को नीलामी द्धारा पट्ट् दिया गया जिसमें मुन्नू लाल सबसे ज्यादा बोली 425000 रू० की लगाई गयी  

जाँच का विषय यह हैं कि शहनावाज अहमद व सहबाज अहमद पुत्र जकी अहमद इन दोनों ग्राम प्रधान के लड़को का मनरेगा कार्ड बना हुआ हैं। मै इस बात से अवगत करवाना चहाता हूँ कि गाँव के किसी भी व्यक्ति द्धारा मनरेगा के तहत तालाब न० 137 की खुदाई नही करवाई गयी इसके बावजूद अधिकारियो द्धारा पैसे का भुगतान करवाया गया  

इसकी जाँच हुई तो आपने आप में विकास छवि ग्राम प्रधान कहे जाने वाले भ्रष्टाचार का उजागर होना तय हैं 

अब देखना हैं कि इसकी जाँच आलाअधिकारी द्धारा कब की जाती हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *