भीखमपुर मे गंदगी का अम्बार, नालियां चोक, मकान गिरने के कगार पर, लोग बेहाल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 26, 2020
रिपोर्ट- मोनू साहू के साथ अवनीश शर्मा
भीखमपुर मे गंदगी का अम्बार, नालियां चोक, मकान गिरने के कगार पर, लोग बेहाल
ग्राम प्रधान और सिग्रेटरी कि मनमानी से लोग परेशान
कौशाम्बी। विकास खण्ड मूरतगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत भीखमपुर का मजरा (नगर पालिका परिषद भरवारी के बॉर्डर) यूनियन बैंक से स्टेट बैंक तक गंदगी का अम्बार लगा रहता है नालियाॅ चोक हो जाने से गंदा पानी का जमाव बना रहता है वर्षो से यूनियन बैकं के इर्द गिर्द मुहल्ले मे सफाई कर्मियो का कोई अता पता नही चला जिससे कूड़ा करकट और गंदगी से नाली बजबजा रही है नाली की गंदगी से बीमारी की आशंका बनी रहती है लेकिन घर बैठे सफाई कर्मी वेतन प्राप्त कर रहे है जिन्हे ग्राम प्रधान और सिग्रेटरी का संरक्षण प्राप्त है मुहल्ले वालो ने ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान और एडीओ पंचायत मूरतगंज से भी शिकायत करते हुए नाली कि सफाई करने कि अपील कर चुके है फिर भी झूठा आश्वासन देकर टरका देते है चार माह से कई बार शिकायत कर गंदगी और नाली सफाई को कहा जा रहा है लेकिन कोई भी जिम्मेदार सुनने को तै्यार नही है जिससे मुहल्ले वालो मे रोष पनप रहा है कि आखिर सफाई कर्मी को क्यू नही भेजते हैं। ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
मूरतगंज स्थित एसबीआई बैकं से यूनियन बैकं तक लगभग 300 मीटर सड़क के दोनो तरफ गंदगी फैली है और नाली मे कूड़ा करकट से पटी पड़ी है कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने मे रूची नही देखा रहे है जिससे बैकं ग्रहको और मुहल्ले वालो को परेशानी उठानी पड़ रही है।
मूरतगंज निवासी रविकांत केशरवानी, संतोष पटेल, विनोद कुमार, नितेश साहू कंचन पटेल, मुन्ना, अन्नू विश्वकर्मा, सईद अहमद पप्पू इकबाल, सुशील कुमारआदि मुहल्ले वालो ने जिलाधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी का ध्यान इस ओर दिलाते हुऐ शीध्र से शीध्र गंदगी और कूड़ा करकट नाली की सफाई कराने कि माग की है जिससे सभी मुहल्ले लोग सुरक्षित रहे और गंदगी से निजात मिल सके।
Comments